Haryana

फरीदाबाद : वेतन न मिलने पर भडक़े मिड-डे मील वर्कर, जताया रोष

रोष जताते हुए मिड-डे मील की महिला कर्मचारी।

फरीदाबाद, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद जिले में स्कूलों में मिड-डे मील और पार्ट टाइम चौकीदार कर्मचारियों ने सरकार के प्रति रोष जताया। सही कर्मचारी मानदेय बढ़ाने और पक्का करने की मांग की पिछले लंबे समय से मांग कर रह हैं। शिक्षा विभाग चतुर्थ श्रेणी एजुकेट चौकीदार एवं पार्ट टाइम कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रधान तेजराम ने कहा की कुछ दिन पहले ही शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से मुलाकात हुई थी उन्होंने 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री से मिलवाने का समय दिया था। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन होने की वजह से यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में मिड-डे मील का काम करने वाली महिला कर्मचारियों का वेतन बहुत कम है। जिसकी वजह से वो घर का गुजारा करने में असमर्थ होती जा रही है। स्कूल में अगर बच्चों की संख्या कम हो जाती है, तो वेतन काट कर उन्हें दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यह समस्या पिछले 10 साल से बनी हुई है। जिले में मिड-डे मिल की महिला कर्मचारी 8 हजार हैं। पार्ट-टाइम चौकीदार 3200 हैं। मिड-डे मिल की सभी कर्मचारी चाहते हैं कि कम से कम सरकार न्यूनतम वेतन की मांग को पूरा कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मिड-डे मील महिला कर्मचारियों का वेतन 7000 है। उसे भी 4 से 5 महीने बाद दी जाती है। ऐसा ही पार्ट टाइम चौकीदारों के साथ भी किया जाता है उनका भी वेतन समय पर नहीं दिया जाता। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए कर्मचारियों के मानदेय को बढ़ाना चाहिए साथ ही जो वर्दी का पैसा नही दिया जाता उसे भी देना चाहिए ओर सभी का वेतन हर महीने आनी चाहिए।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top