Haryana

फरीदाबाद : मजदूर का बेटा सिंचाई विभाग में बना  एसडीओ

फरीदाबाद में सीडीओ बने युवक का मुंह मीठा कराते पूर्व कैबिनेट मंत्री

पूर्व कैबिनेट मंत्री बोले- योग्यता के आधार पर मिल रही नौकरी

फरीदाबाद, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार की बिना पर्ची-बिना खर्ची के योग्यता के आधार पर दी जा रही नौकरियों का लाभ आमजन को मिल रहा है। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ विधानसभा में स्थित आजाद नगर स्लम एरिया में रहने वाले राहुल का इरिगेशन विभाग में एसडीओ पद पर चयन हुआ है। पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा ने मिठाई खिलाकर पूरे परिवार को बधाई दी है। गौरतलब है कि 30 दिसंबर को इरिगेशन विभाग में भर्ती का परिणाम जारी किया गया था। बल्लभगढ़ विधानसभा के आजाद नगर स्लम एरिया से एक मजदूर के बेटे का सिंचाई विभाग में एसडीओ के पद पर चयन हुआ है। आजाद नगर में किशोरी लाल 45 साल पहले राजस्थान से यहां आकर बसे थे और पत्थर टाइल लगाने का काम करते हैं। उनका बेटा राहुल ने आज एसडीओ के पद पर नौकरी पाई है, जिससे उन्हें बेहद खुशी है। उन्होंने पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा के कार्यालय पहुंचकर उनके माध्यम से सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी खुशी जाहिर की और एसडीओ बने राहुल को मिठाई खिलाकर पूरे परिवार को शुभकामनाएं दी। पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस नीति को लेकर आए और आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी इस नीति को बखूबी आगे बढ़ा रहे हैं। आज हरियाणा में योग्यता के आधार पर लोगों को नौकरियां मिलती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व की सरकारों में नौकरियों की बंदरबांट होती थी। लेकिन भाजपा जब से हरियाणा में आई है तब से युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी दी जा रही है। एसडीओ के पद पर सलेक्ट हुए राहुल ने फरीदाबाद के ही एक निजी कॉलेज से सिविल इंजीनियर की पढ़ाई की और 26 साल की उम्र में एसडीओ के पद पर सलेक्शन हुआ है। उनके परिवार में खुशी की लहर है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top