Haryana

फरीदाबाद : पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

गिरफ्तार किया गया आरोपी विकास

फरीदाबाद, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। नीमका गांव में हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस चौकी आईएमटी की टीम ने आरोपी पति को पकडऩे में सफलता हासिल की है। फिलहाल आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि 17 नवम्बर को निधि निवासी गांव नीमका तिगांव ने एक शिकायत पुलिस चौकी आईएमटी फरीदाबाद में दी। जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसकी बहन मीनू की शादी विकास निवासी नीमका के साथ साल 2016 में हुई थी।

वह भी विकास के भाई आकाश के साथ विवाहित है। विकास और उसकी भाभी राजरानी का अवैध संबंध है। जिस बारे मीनू विकास को मना करती रहती थी। लेकिन विकास नही माना और 16 नवम्बर को राजरानी से मिलने गया था जिस पर मीनू ने विरोध किया तो विकास ने मीनू के साथ मारपीट की। 17 नवम्बर को राजरानी सुबह मीनू घर आई, जहां पर मीनू का पति विकास भी था। दोनों मीनू को पकड़ कर कमरे में ले गए, जहां कमरे में विकास व राजरानी ने मीनू को जहर दे दिया। मीनू की अस्पताल में इलाज के दौरान 17 नवम्बर को ही मौत हो गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी। थाना सदर बल्लबगढ़ में हत्या की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। 18 नवम्बर मृतका का बोर्ड के माध्यम से सिविल अस्पताल फरीदाबाद में पोस्टमॉर्टम कराया गया तथा मृतका के पति आरोपी विकास उर्फ विक्की को उसके गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका और उसके बड़े भाई की घरवाली से अवैध संबंध है। और उसने अपनी भाभी के साथ मिलकर मीनू को जहर खिला दिया था। फिलहाल पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top