Haryana

फरीदाबाद : पत्नी संग लोगों को फंसाने वाले हनीट्रैप गैंग का आरोपी गिरफ्तार

हनीट्रैप मामले में गिरफ्तार आरोपी

फरीदाबाद, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हनीट्रैप में फंसाकर लोगों से पैसे ऐंठने के मामले में फरीदाबाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सलीम (50) है, जो कोसी, उत्तर प्रदेश का निवासी है और फरीदाबाद के कुरेशीपुर गांव में रहता है। इस मामले में पुलिस द्वारा जुलाई महने में आरोपी की पत्नी प्रवीण (40) और बेटी मुस्कान (20) को गिरफ्तार किया था।

इस मामले में मुस्कान ने कुरैशीपुर के रहने वाले खलील नाम के व्यक्ति के साथ दोस्ती की और उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। खलील पहले से शादीशुदा था परंतु मुस्कान ने उस पर शादी का दबाव बनाया और शादी नहीं करने पर बलात्कार के मुकदमे में फसाने की धमकी देने लगी। दबाव में आकर खलील ने मुस्कान से शादी कर ली लेकिन शादी के एक हफ्ते बाद ही आरोपी उससे पैसों की मांग करने लगे और खलील से 15 लाख रुपए या प्लाट देने का दबाव बनाया। खलील ने जब पैसे नहीं दिए तो मुस्कान ने इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त कार्यालय में दी।

पुलिस आयुक्त द्वारा मामले की जांच करने के आदेश दिए गए जिसमें सामने आया कि आरोपियों ने इससे पहले भी लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर दुष्कर्म के 6 मुकदमे कोसी, उत्तर प्रदेश तथा 1 मुकदमा महिला थाना एनआईटी में दर्ज करवाया था। जांच के आधार पर 23 जुलाई को आरोपियों के खिलाफ एक्सटॉर्शन का मुकदमा दर्ज करके आरोपी मुस्कान तथा प्रवीण को 28 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सलीम ड्राइविंग का काम करता है जिसे पुलिस द्वारा 30 सितंबर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की गई है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top