Haryana

फरीदाबाद : तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़ते हुए पलटी, चालक गंभीर

तेज रफ्तार कार के द्वारा तोड़ी हुई डिवाइडर पर लगी लोहे की ग्रिल

फरीदाबाद, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन के पास गुरुवार रात एक कार कंट्रोल से बाहर होकर पलट गई। कार हाईवे पर से डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट कर सविर्स रोड़ पर पहुंच गई। कार के पलटने की आवाज सुनकर आए लोगों ने ड्राइवर को कार से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया। जिस कार का एक्सीडेंट हुआ है वह दिल्ली की तरफ से पलवल की तरफ जा रही थी। आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार रात की करीब 11 बजे के समय ये हादसा हुआ है। कार तेज स्पीड़ में थी जिस कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार नेशनल हाईवे पर पलट गई। रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि पलटने के बाद कार सडक पर लगे डिवाइडर को तोड़ते हुए सविर्स रोड़ पर आकर रूकी। कार के पलटने की आवाज सुनते ही आस-पास के लौग मदद के लिए दौड़ पड़े। कार के अन्दर बेठे चालक को लोगों ने शीशा तोडक़र गाड़ी से बाहर निकाला। गाड़ी चालक के सिर में चोट लगी हुई थी। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top