फरीदाबाद, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में सोमवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने सेक्टर 3 स्वास्थ्य केंद्र से बिना कारण बताओ नोटिस के एक महिला स्वास्थ्य कर्मी को निकाले जाने का विरोध जताया। हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ के नेता नरेश शास्त्री ने बताया कि बीते कुछ दिनों पहले सेक्टर 3 स्वास्थ्य केंद्र से आयुष्मान सरल योजना के तहत लगी एक स्वास्थ्य कर्मी पूनम को बिना कारण बताओ नोटिस के नौकरी से निकाल दिया गया था। इस बारे में जब सिविल सर्जन विनय गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ से ही स्वास्थ्य कर्मी पूनम को नौकरी से निकल गया है। वह बारे में नहीं जानते, लेकिन जब चंडीगढ़ बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहां से किसी भी स्वास्थ्य कर्मी को नौकरी से नहीं निकल गया।
शास्त्री ने कहा कि इससे साफ प्रतीत होता है कि सिविल सर्जन विनय गुप्ता ने किसी द्वेष के चलते स्वास्थ्य कर्मी पूनम को नौकरी से बाहर कर दिया है। सेक्टर 3 की कई महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने यहां तैनात डॉक्टर तरुण के खिलाफ कई तरह के आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ सिविल सर्जन को शिकायत दी थी। सिविल सर्जन ने डॉक्टर तरण के खिलाफ कार्रवाई न करते हुए उल्टे पूनम को नौकरी से निकाल दिया। शास्त्री ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों ने एकत्रित होकर सिविल सर्जन कार्यालय का घिराव किया है। उनसे जवाब मांगने की जब कोशिश की गई तो सिविल सर्जन अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। इसके चलते उन्होंने पूनम को नौकरी से निकले जाने का कारण बताने व एचकेआरएन के तहत लगे स्वास्थ्य कर्मियों को ईएसआई ,वर्दी के लिए भत्ता आदि जैसी कई सुविधाओं को देने के लिए ज्ञापन सिविल सर्जन की अनुपस्थिति में डिप्टी सिविल सर्जन राम भगत को सौंप दिया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर शर्मा