Haryana

फरीदाबाद : फर्जी कॉलसेंटर का भंडाफोड़, पांच लड़कियां सहित 19 गिरफ्तार

फर्जी काल सेंटर का  बोर्ड

फरीदाबाद, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । साइबर थाना बल्लभगढ़ ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए पांच लड़कियों सहित 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 45 लैपटॉप और 19 मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।कॉल सेंटर का मालिक फरार

हो गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर 7 की टीम को रात वाईएमसीए के पास गश्त करते समय सूचना मिली कि यूनिवर्सल ट्यूब एब्रेसिव विद माइनस्टोन में कुछ लोग साइबर ठगी कर रहे हैं। जिस पर एसीपी साइबर अभिमन्यु गोयत के नेतृत्व में साइबर टीम ने छापा मारा। मौके पर मौजूद लोगोंसे पूछताछ करने पर सामने आया कि यह लोग यहां बैठकर अमेरिका में बैठे लोगों का कंप्यूटर ठीक करने के नाम पर उनसे डॉलर में पैसे लेते थे। पूछताछ में सामने आया कि अमेरिका में लोग कंप्यूटर ठीक करने के लिए जब ऑनलाइन सर्च करते हैं तो उनकी कंपनी का नाम वहां पर दिखाई देता है, जिस पर वह फोन करते हैं और अपने कंप्यूटर का एक्सेस इन आरोपितों को दे देते हैं। जब कॉल सेंटर के कागजात चेक किए गए तो पाया गया कि उन्होंने प्लाट मालिक के साथ ट्रैवल एजेंसी के नाम से रेंट एग्रीमेंट किया हुआ था।

उन्हाेंने बताया कि पुलिस मौके से पांच लड़कियों सहित 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें कॉल सेंटर से दिल्ली के रहने वाले प्रदीप कुमार, अमन राज, जेवियर, नितिन शर्मा, चरणदीप सिंह, विनोद राम, निशांत गोस्वामी, अमित, राजू, सांचों पट्टोंन, आदर्श कुमार निवासी नोएडा, अलविश निवासी गाजियाबाद के अलावा महिलाओं में सना, निशा, येंगरकुमला, चुम्बेनी कोकोन निवासी दिल्ली तथा रक्षा त्रिपाठी निवासी नोएडा शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 45 लैपटॉप तथा 17 मोबाइल फोन बरामद किए। इसके बाद पुलिस ने एक अन्य आरोपित आपसन तथा कॉल सेंटर मैनेजर राकेश को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस जांच में सामने आया कि कॉल सेंटर का मालिक गौरव दिल्ली का रहने वाला है, जो फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ साइबर थाने में आईटी एक्ट और बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर / सुमन भारद्वाज कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top