Haryana

फरीदाबाद : शराब तस्करी करते आठ लोग गिरफ्तार, 237 बोतलें बरामद

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी

फरीदाबाद, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा चुनावों के दौरान अवैध शराब पर पाबंदी लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। इसी कड़ी में पुलिस ने अलग-अलग मामलों मेें आठ आरोपियो को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 237 शराब की बोतलें व एक कार जब्त की है। पुलिस प्रवक्ता ने गुुरुवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियो में अमरेश,पुरण, अनुराग,प्रिंस,अर्जुन, सत्यनारायण, अजय और दीपक उर्फ दीपू शामिल है, जो फरीदाबाद व आस पास के क्षेत्र के रहने वाले हैं।

अमरेश को सेक्टर-2 बाईपास रोड़ से 24 बोतल देसी शराब सहित, पुरण को एलआईसी ऑफिस सेक्टर-12 से एक कार में 12 बोतल अंग्रेजी, 24 बोतल बीयर सहित, अनुराग को एनएचपीसी चौक के पास से 35 बोतल अंग्रेजी शराब सहित, प्रिंस को सेक्टर-37 बाईपास रोड़ से 12 बोतल अंग्रेजी व 24 बोतल बीयर सहित, अर्जुन को नियर श्मशानघाट खेडीपुल के एरिया से 32 अध्धा सहित सत्यनारायण को दयालबाग एरिया से 60 पव्वा अंग्रेजी सहित, अजय को दयालबाग एरिया से 15 बोतल शराब देसी व दीपक उर्फ दीपू को गाजीपुर रोड गांव नगला से 60 बोतल शराब सहित काबू किया है। सभी आरोपियो के खिलाफ संबंधित थानो में अवैध शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top