Haryana

फरीदाबाद : नशे में धुत्त युवकाें ने कार शाेरूम मैनेजर काे मारी गाेली 

पिस्तौल की फायिरंग का फाइल फोटो

केंद्रीय राज्य मंत्री के आवास के निकट हुई फायरिंगफरीदाबाद, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में सोमवार देर रात केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आवास के पास विंटेज कार शोरूम के मैनेजर को गोली मार दी। नशे में धुत दाे युवकों ने 2 राउंड फायरिंग की, जिसमें शोरूम मैनेजर के हाथ पर गोली लगी। उसे तुरंत बादशाह खान सिविल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और आसपास के इलाके को सील कर दिया। युवकों की तलाश की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार सवार 2 युवकों ने ज्यादा शराब पी हुई थी। उन्होंने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी। तभी वहां कार शोरूम के मैनेजर रिंकू सागर आ गए। उन्होंने बाइक सवार युवक को उठाया। रिंकू ने युवकों से बाइक सवार को टक्कर मारने का कारण पूछा। तभी युवकों ने उनके साथ बहस करनी शुरू कर दी। उनमें से एक युवक ने रिंकू सागर पर फायरिंग कर दी। युवक ने 2 राउंड फायरिंग की। एक गोली रिंकू को छूती हुई निकल गई, जबकि दूसरी गोली उनके हाथ पर जा लगी। गोली लगने के बाद रिंकू के हाथ से खून निकलने लगा। वह लहूलुहान हालत में सडक़ पर ही गिर गए। इसके बाद दोनों युवक अपनी कार में बैठकर भाग गए। आसपास के लोगों ने रिंकू को संभाला और पुलिस को सूचना दी। रिंकू को तुरंत बादशाह खान सिविल अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने रिंकू का इलाज किया। घटना की सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम और सेक्टर 28 चौकी के इंचार्ज मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की जांच की गई। मौके से गोली के खोल बरामद हुए। घटना के बाद रिंकू को बादशाह खान सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज देने के बाद छुट्टी दे दी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम के साथ-साथ सेक्टर 28 पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। मौके से गोली के खोल बरामद किए गए हैं। सेक्टर-28 चौकी इंचार्ज प्रवीण का कहना है कि घायल शोरूम मैनेजर के बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके बाद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी। उसके पास कुछ गाड़ी का नंबर और सीसीटीवी फुटेज आई है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top