फरीदाबाद, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में एक युवक की नाले में गिरने से मौत हो गई। युवक नशे की हालत में था, वो नाले में गिरने के बाद खुद से ही बाहर निकला और फिर वो लडख़ड़ाते हुए आगे बढ़ा तो दूसरे नाले में जा गिरा। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची और उसे बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस मामले में जानकारी देते हुए जवाहर कॉलोनी निवासी रामवीर ने बताया कि सोमवार देर रात को कुछ शोर सुनाई देने पर वह और उनके पड़ोसी घर से बाहर निकले थे। तब एक युवक उन्हें नाले में गिरा हुआ नजर आया लेकिन उसे नाले से वह खुद खड़ा हुआ, जो की काफी नशे में लग रहा था। स्थानीय निवासी रामवीर के मुताबिक जैसा की शोर शराबा हो रहा था उन्हें लगता है कि पहले यहां पर झगड़ा हुआ था इसके बाद वह युवक नाले में गिर गया और अन्य झगड़ा करने वाली मौके से भाग गए क्योंकि जब युवक को नाले से बाहर निकाला गया तो उसकी गर्दन से खून आ रहा था। हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि युवक को नाले में गिरने से चोट लगने के कारण खून आ रहा था या फिर किसी ने उस पर हमला किया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी जांच हो सकेगी। युवक की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है, फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और पहचान के लिए बादशाह खान सिविल हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में रखवा दिया है। स्थानीय निवासी रामवीर व अन्य लोगों ने बताया कि यहां पर आए दिन नशेड़ी किस्म के युवक इक्कट्ठा होते हैं और यहां पर आए दिन झगड़ा होता रहता है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर