Haryana

फरीदाबाद : भ्रूण लिंग की जांच करते डॉक्टर व दलाल गिरफ्तार

बीके सिविल अस्पताल फरीदाबाद।

फरीदाबाद, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने अवैध रूप से भ्रूण लिंग की जांच करते हुए डॉक्टर और दलाल को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने ग्राहक बनकर अस्पताल में दबिश की और 30 हजार रुपए में सौदा पक्का किया। जिसके बाद पूरा मामला उजागर हो गया। आरोपियों में डॉटर सुंदरपाल चौहान और योगेश नामक युवक शामिल है। डॉ सुंदरपाल बल्लभगढ़ भगत सिंह कॉलोनी में चौहान क्लीनिक चलाता है। दूसरा आरोपी योगेश मोहना रोड रेनड्यू अस्पताल में काम करता है। फरीदाबाद नोडल अधिकारी पीएनडीटी डॉ हरीश आर्य ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बल्लभगढ़ में कुछ डॉक्टरों, नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड केंद्रों का एक गिरोह अवैध रूप से भ्रूण लिंग जांच कराता है और लोगों से पैसे वसूलता है। विभाग की टीम ने मुखबिर की सुचना पर डॉ सुंदर पाल से ग्राहक बनकर लिंग जांच कराने को लेकर 30 हजार में सौदा पक्का कर लिया। 5 हजार रूपए सुंदरपाल के खाते में ऑनलाइन भेज दिए गए। इसके बाद इसको लेकर विभाग ने टीम तैयार कर एक चार महीने की गर्भवती महिला को 25 हजार रुपए देकर डॉ सुंदरपाल के पास भेजा। सुंदरपाल ने गर्भवती महिला को मोहना रोड रेनड्यू अस्पताल में भेज दिया। जहां पर योगेश नामक युवक ने महिला का अल्ट्रासाउंड कराया। रेनड्यू अस्पताल से गर्भवती महिला को वापस चौहान क्लिनिक भेज दिया गया। जहां पर डॉ सुंदरपाल ने बाकी 25 हजार रूपए ले लिए। जिसके बाद उसने भ्रूण के लिंग का सकारात्मक खुलासा किया। गर्भवती महिला के साथ मौजूद टीम के सदस्य का इशारा मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ डॉक्टर सुंदरपाल को पकड़ लिया। टीम ने आरोपी डॉक्टर के पास से 25 हजार रूपए भी बरामद कर लिए हैं। टीम ने डॉक्टर के रूप में प्रैक्टिस करने के लिए उनकी योग्यता के बारे में पूछा, तो आरोपी डॉक्टर ने अपने आपको बीईएमएस बताया। लेकिन टीम के मांगने पर आरोपी मौके पर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके से दवाई, आपरेशन के औजार सहित अन्य सामान को कब्जे में लिया है। पुलिस ने मौके से आरोपी सुंदरपाल और दूसरे आरोपी योगेश को उसके अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top