Haryana

फरीदाबाद : चाकू मारकर युवक की हत्या, प्लाट में मिला शव

मृतक चेतन का फाइल फोटो।

फरीदाबाद, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । बल्लभगढ़ स्थित ऊंचा गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक 25 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान चेतन के रूप में हुई है, जो मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना रविवार शाम की है, जब चेतन नई जर्सी खरीदकर घर आया और अपनी मां राजवती से 700 रुपए मांगे। मां ने उसे 500 रुपए देकर कहा कि बाकी के पैसे खुद मिला लेना। चेतन जर्सी के पैसे चुकाने के लिए घर से निकला, लेकिन कुछ ही देर बाद पड़ोसियों ने आकर बताया कि वह एक खाली प्लॉट में बेसुध पड़ा है। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि चेतन के शरीर पर कई जगह चाकू के वार के निशान थे और उसकी सांसें नहीं चल रही थी। उसे तुरंत बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां का कहना है कि उनके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। थाना आदर्श नगर के प्रभारी हरिकिशन के अनुसार उन्हें रात करीब एक बजे घटना की सूचना मिली। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की शवगृह में भेज दिया है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और हत्यारों की तलाश में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top