Haryana

फरीदाबाद निगम ने अवैध अतिक्रमणों पर चलाया पीला पंजा, दुकानदारों ने किया विरोध

फरीदाबाद में अवैध अतिक्रमण हटाती जेसीबी

फरीदाबाद, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के एक नंबर मार्केट में बुधवार को नगर निगम की टीम द्वारा अवैध निर्माण ध्वस्त कराया गया। पुलिस ने इस मौके पर नो-पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों के चालान भी किए। बता दें कि, नगर निगम की टीम एक नंबर मार्केट में हो रहे अतिक्रमण को लेकर अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दे रही है। इससे पहले नगर निगम की टीम ने बाकायदा अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए मुनादी भी कराई थी, लेकिन लोगों ने अवैध अतिक्रमण नहीं हटाए। जिस पर आज नगर निगम की टीम जेसीबी मशीन लेकर पहुंची और अवैध अतिक्रमण को हटाया। नगर निगम की टीम ने एक दिव्यांग की अवैध रूप से खेली गई कंबल की दुकान तहस-नहस कर दिया। दिव्यांग नगर निगम की टीम और पुलिस के सामने रोता रहा, लेकिन नगर निगम अधिकारियों ने उसे पर दया नहीं की और उसके द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटा दिया। ऐसा ही नजर एनआईटी फरीदाबाद में देखने को मिला, जहां से नगर निगम की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। हालांकि इस दौरान कुछ दुकानदारों ने निगम की इस कार्रवाई का विरोध भी किया। यह भी बता दें कि, फरीदाबाद की एक नंबर मार्केट शहर की सबसे पोस्ट मार्केट मानी जाती है। यहां पर आने-जाने वाले लोगों को न केवल अवैध अतिक्रमण के चलते परेशानी होती थी, बल्कि यहां पर आने वाले लोग अपने वाहनों को भी गलत तरीके से खड़ा कर देते थे। इसकी शिकायत बार-बार नगर निगम को मिल रही थी, जिस पर नगर निगम ने पहले भी कार्रवाई की थी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top