Haryana

फरीदाबाद : निगम ने चलाया अभियान, राजनीतिक नारों को मिटाया

फरीदाबाद में राजनीतिक दलों के दीवारों पार लिखे संदेश मिटाते हुए कर्मी।

फरीदाबाद, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता के चलते फरीदाबाद में चुनाव आयोग एक्शन मोड में नजर आ रहा है। प्रशासन ने फरीदाबाद के कई इलाकों से न केवल सड़कों पर लगे पोस्टरों को हटा दिया, बल्कि अब दीवारों पर किए गए चुनावी प्रचार की पेंटिंग को भी सफेदी से पोता जा रहा है।

फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को नगर निगम की टीम ने विभिन्न स्थानों पर दीवारों पर किए गए राजनीतिक नेताओं के चुनाव प्रचार की पेंटिंग को रंग पोत कर ढक दिया। नगर निगम के कर्मचारी जोगिंद्र ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश की पालना के लिए आज दीवारों पर सफेदी की गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद बिना परमिशन के कहीं भी पोस्टर, होर्डिग, बैनर आदि नहीं लगाई जा सकते। इसी के तहत अवैध रूप से लगाए गए पोस्टर, बैनर और राजनीतिक नेताओं से जुड़ी पेंटिंग को मिटाया जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ उनके चालान भी किए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top