Haryana

फरीदाबाद:सीएम घाेषणा के विकास कार्यों को निर्धारित समय में करें पूरा : विक्रम सिंह 

डीसी विक्रम सिंह अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए।

डीसी बोले, सीएम घोषणा से जुड़े लंबित कार्यो का निपटारा करके एटीआर पोर्टल पर करें अपडेट

फरीदाबाद, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी तुरंत प्रभाव से गंभीरता से सरल, सीएम विंडो, सीपी ग्राम पर आई शिकायतों का समाधान करें। डीसी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित विकास परियोजनाओं को लेकर हर समय अपडेट रहें। सरकार और प्रशासन का प्रयास है कि अंतिम छोर पर बैठे पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिले।

डीसी विक्रम सिंह शुक्रवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सरल, सीएम विंडो, सीपी ग्राम और सीएम घोषणा से जुड़ी शिकायतों पर गहनता से बैठक में समीक्षा कर रहे थे। डीसी ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ सीएम विंडो, सरल पोर्टल और सीपी ग्राम पोर्टल पर प्राप्त हुई शिकायतों के निपटान की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सीएम विंडो और ऑनलाइन पोर्टल पर आईं शिकायतों को सभी विभागों के अधिकारी डेली बेसिस पर समीक्षा कर समाधान निकालें तथा सरल, सीएम घोषणा में जो भी कार्य अभी भी अधूरे हैं , उनको जल्द से जल्द पूरा करें।

सीएम घोषणा से रिलेटेड लंबित कार्यो का निपटारा करके एटीआर पोर्टल पर भी अपडेट करें। डीसी विक्रम सिंह ने बैठक में क्रमवार सभी विभाग के अधिकारियों/प्रतिनिधियों को सरल, सीएम विंडो, सीपी ग्राम और सीएम घोषणा से संबंधित आई शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने को कहा। वहीं उन्होंने कई विषयों पर संबंधित अधिकारियों से सुझाव भी सांझा किए व सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए ज़रूरी दिशा-निर्देश भी दिए। समीक्षा बैठक में एडीसी विश्राम कुमार मीणा, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बडख़ल अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, आरटीए सचिव मुनीश सहगल सहित अन्य कई संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top