मेडल विजेता बच्चों का गांव पहुंचने पर गणमान्य लोगों ने किया जोरदार स्वागत फरीदाबाद, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर में आयोजित नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में तिगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भूपानी के रहने वाले दो सगे भाई-बहन ने गोल्ड मेडल जीतकर कीर्तिमान रचने का काम किया है। शुक्रवार को भूपानी पहुंचने पर दोनों भाई-बहनों का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और उनकी जमकर प्रशंसा की। इस मौके पर भूपानी गांव के सरपंच संजय भाटी और जिला पार्षद जगत सिंह एडवोकेट सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में 24-25 नवंबर को आयोजित नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में भूपानी गांव के रहने वाली 12 वर्षीय आयुषी ने 38 किलोग्राम आयु वर्ग में तथा 10 वर्षीय आयुष यादव ने 34 किलोग्राम आयु वर्ग गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास कायम किया। इस मौके पर सरपंच संजय भाटी और जिला पार्षद जगत सिंह एडवोकेट ने दोनों भाई बहन की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि इन दोनों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए न केवल भूपानी गांव बल्कि फरीदाबाद जिले का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है। उन्होंने दोनोंं बच्चों के माता-पिता और कोच को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। गांव के मौजिज लोगों आयुष व आयुषी का फूल मालाओं एवं गुलदस्तें भेंट कर स्वागत किया और आशा जताई कि भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी वह इसी प्रकार का प्रदर्शन करके अपने जिले, प्रदेश व गांव का नाम रोशन करेगी।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर