
मरीजाें के तीमारदार रूककर कर सकेंगे आराम निजी वार्ड की सुविधा मिलेगी जल्दफरीदाबाद, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के नागरिक अस्पताल ( बादशाह खान) में विभाग की तरफ से मरीज के अटेंडेंट को राहत देने के लिए रेस्ट हाउस बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके बन जाने से मरीज के परिजनों को रेस्ट करने के लिए अलग से जगह मिल सकेगी। नागरिक अस्पताल में रोजाना 2600 के करीब मरीज इलाज कराने के लिए आते है। अस्पताल में 200 मरीज हमेशा भर्ती रहते है ऐसे में इन मरीजों के अटेंडेंट के रेस्ट करने के लिए अस्पताल में कोई जगह नही है। इसके साथ ही ओपीडी में टेस्ट कराने आने वाले मरीज को कई बार टेस्ट कराने के दौरान सुबह से शाम हो जाती है। कोई जगह ना होने के कारण वह अस्पताल के खाली ग्राउंड में ही आराम करने के लिए बैठ जाते हैं। रेस्ट हाउस के बन जाने से सभी को सुविधा मिलेगी और रात के समय वह इसमें रूक सकेंगे। अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव के आदेशों के बाद जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल के प्रबंधन ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। रेस्ट हाउस को लेकर जगह का चयन कर लिया गया है। विभाग के द्वारा रेस्ट हाउस में पीने का पानी, पंखे जैसी सुविधाएं भी लोगों को दी जाएगी। यहां पर देखभाल करने के लिए कर्मचारी की भी नियुक्ति की जाएगी। नागरिक अस्पताल में अब लोगों को निजी वार्ड का लाभ मिलना जल्द शुरू हो जाएगा। यह वार्ड हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा, अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ सतिंद्र वशिष्ठ ने बताया कि अस्पताल में निजी वार्ड की भी व्यवस्था की जा रही है। यदि निजी वार्ड में कोई एडमिट होता है, तो उसके लिए कुछ शुल्क जमा करवाना होगा। हालांकि अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है कि कितना शुल्क लगेगा। उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देश के बाद ही निजी कमरे के शुल्क के बारे में लोगों को अवगत कराया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
