
फरीदाबाद, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । वीआईपी फोन नंबर दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को साइबर थाना एनआईटी टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्ररवार को जानकारी देते हुए बताया कि एनआईटी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह एक ट्रैवल कंपनी चलाता है जिसके लिए वह एक वीआईपी फोन नंबर लेना चाहता था। उसने इंस्टाग्राम पर एक वीआईपी फोन नंबर लेने बारे एक विज्ञापन देखा और उसने इंस्टाग्राम पेज के खोला, जिसके बाद उसके पास वीआईपी फोन नंबर देने के लिए कॉल आया, जिसके बाद ठगों ने वीआईपी नम्बर के लिए दस हजार रुपए देने को कहा। जिसपर विश्वास करते हुए शिकायतकर्ता ने रुपये ठगों के पास भेज दिए, जिसके बाद ठगों द्वारा झूठा कोड दिया गया और कहा कि इस कोड को दिखा कर सिम प्रोवाइडर से सिम प्राप्त करें। जब शिकायतकर्ता सिम लेने गया तो सिम प्रोवाइडर द्वारा कोड को गलत बताया। इस प्रकार से शिकायतकर्ता के साथ साइबर ठगी हुई। जिसकी शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना एनआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विजय (31) निवासी यमुनानगर व उदय (19) निवासी यमुनानगर को यमुनानगर से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सोशल मीडिया साइट पर वीआईपी नंबर दिलाने के लिए विज्ञापन डालते हैं और जब कोई कस्टमर विज्ञापन को चेक करता है तो उसके पास फोन करके ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। इस वारदात में पैसे के लेन देन के लिए आरोपी उदय का खाता और फोन नंबर प्रयोग किया गया है। आरोपियों को पुछताछ के बाद शुक्रवार अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
