Haryana

फरीदाबाद : भय बनाने के लिए खरीदा हथियार, हुआ गिरफ्तार

आरोपी को सीआईए टीम से छुड़वाने का प्रयास करते परिजन।

फरीदाबाद, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में अपराध शाखा सैक्टर-65 की टीम ने अवैध हथियार समेत बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से देशी पिस्टल व एक जिंदा रौंद बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लोगों में भय बनाने के लिए देसी कट्टा खरीदकर लाया था। रविवार की रात अपराध शाखा सैक्टर-65 की टीम गश्त पर थी। इसी दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि आईएमटी चौक बल्लभगढ में एक व्यक्ति अवैध हथियार लिए खड़ा है। जो किसी वारदात को अंजाम देगा। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर ढ्ढरूञ्ज चौक बल्लभगढ से रितिक उर्फ कोची निवासी राहुल कॉलोनी नियर डीएवी कॉलेज फरीदाबाद काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना शदर बल्लभगढ में केस दर्ज कर लिया है। पूछताछ मे आरोपी से पता चला की वह नशा करने का आदि है। अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने गया था। वहा किसी अनजान व्यक्ति से लोगों में भय बनने के उद्देश्य से 5 हजार 500 रुपए में पिस्टल खरीदकर लाया था। आपराधिक रिकार्ड के अनुसार आरोपी पर एक मामला लडाई झगड़े और 2 चोरी के मामले फरीदाबाद के थाना एनआईटी, सेक्टर 8 व सदर बल्लभगढ मे दर्ज है। पुलिस ने कहा कि पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत मे पेश कर जेल भेजा जाऐगा।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top