फरीदाबाद, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नशे में धुत एंटी स्मॉग गन के ड्राइवर ने एक ऑटो सहित एक कार में टक्कर मार दी। गनीमत रही की ऑटो पलटने से बच गया। ऑटो में ड्राइवर सहित एक सवारी बैठी थी उसकी जान बच गई, कार में भी चार लोग सवार थे। टक्कर के बाद कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार लोगों और ऑटो ड्राइवर ने एंटी स्मॉग गन ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ लिया, जो नशे में धुत था। वह अपना नाम भी सही से नहीं बता पा रहा था। घटना की जानकारी डायल 112 को दी गई। जिसके बाद डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर ऑटो और कार में टक्कर मारने वाले एंटी स्मॉग गन ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। कार ड्राइवर मुकेश ने बताया कि शुक्रवार को वह बादशाह खान सिविल अस्पताल से अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी मेट्रो चौक के पास बडख़ल तहसील के सामने एक नशे में धुत एंटी स्मॉग गन ड्राइवर ने पहले ऑटो में टक्कर मारी, फिर उसने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। मुकेश का कहना है कि आरोपी ड्राइवर काफी नशे में था, जो गाड़ी को सही से नहीं चला पा रहा था। जब उसे रोककर उससे बात की गई, काफी नशे में होने के कारण वह कुछ भी नहीं बता पा रहा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने नशे में धुत एंटी स्मॉग गन ड्राइवर को हिरासत में लिया और अपने साथ ले गए हैं। मुकेश बताया कि उनकी गाड़ी के साथ-साथ ऑटो में भी भारी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि उनकी जान बच गई। अन्यथा नशे में धुत एंटी स्मॉग ड्राइवर किसी की जान भी ले सकता था।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर