Haryana

स्वतंत्र व निष्पक्ष शांतिप्रिय माहौल में चुनाव संपन्न कराने में सजग है फरीदाबाद प्रशासन

डीसी विक्रम सिंह की मौजूदगी में समीक्षा करते चुनाव पर्यवेक्षक राघव लंगर।

जिला के छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षकों ने ली पुलिस प्रशासन प्रबंधों की समीक्षात्मक बैठक

फरीदाबाद, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फरीदाबाद जिला में किसी भी रूप से बिना अनुमति के कोई वाहन राजनीतिक दलों अथवा प्रत्याशियों के प्रचार में संलिप्त मिलता है तो भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। चुनावी प्रक्रिया को शांति प्रिय, व्यवस्थित व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने में पुलिस-प्रशासन अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। यह बात भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त किए गए पृथला विधानसभा क्षेत्र व बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक राघव लंगर आईएएस ने कही।

वे बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में पुलिस पर्यवेक्षक संदीप सिंह चौहान आईपीएस व एनआईटी विस व फरीदाबाद विस क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक विभूत रंजन चौहान आईएएस सहित बडख़ल विस क्षेत्र व तिंगाव विस क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक गीता सिंह आईएएस के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन की संयुक्त भागीदारी को लेकर उठाए जा रहे कदमों की समीक्षात्मक बैठक कर रहे थे। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने जिला प्रशासन की ओर से चुनावी प्रक्रिया को लेकर किए गए प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और विश्वास दिलाया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना जिला में चुनावी प्रक्रिया केा विधिवत रूप से संपन्न कराने में निभाई जाएगी। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए किए गए सुरक्षा पहलूओं के बारे में पुलिस आयुक्त ओपी नरवाल ने जानकारी दी। चुनाव पर्यवेक्षकों ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के तहत दी गई हिदायतों का पालन करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिप्रिय माहौल में चुनाव करवाना सभी का दायित्व है, ऐसे में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम योजनाबद्ध तरीके से नियमों का पालन करते हुए चुनाव संपन्न कराएं।

उन्होंने एसएसटी टीम को निर्धारित एसओपी के अनुरूप नाके लगाकर चैकिंग करने को कहा ताकि राजनीतिक रूप से किसी भी प्रकार से अवैध शराब व कैश का लेन देन न हो सके। उन्होंने सभी निर्वाचन अधिकारियों को कहा कि जहां कहीं भी चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना किसी भी राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी द्वारा की जाती है तो उसे तत्परता से नोटिस देना सुनिश्चित करें। बैठक में डीसीपी अभिषेक जोरवाल, एडीसी डॉ.आनंद शर्मा, सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, एसडीएम बडख़ल अमित मान, एचएसवीपी एस्टेट ऑफिसर सिद्धार्थ दहिया व सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top