Haryana

फरीदाबाद : फर्जी वीजा बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी

फरीदाबाद, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । फर्जी वीजा बनाकर विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में अपराध शाखा बॉर्डर ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राकेश कुमार है जो हरिद्वार का रहने वाला है। 5 जुलाई 2023 को सिटी बल्लभगढ़ थाने में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी व उसके साथियों ने फरीदाबाद के रहने वाले दो व्यक्तियों को विदेश भेजने के नाम पर उनसे 24.55 लाख रुपए ठग लिए थे।

इस मामले में पुलिस ने सतेंद्र नाम के आरोपी को 4 सितंबर 2204 को गिरफ्तार किया था। मामले में शिकायतकर्ता की मुलाकात आरोपियों के साथ सितंबर 2021 में हुई थी जिसमे आरोपियों ने पीडि़त और उसके एक साथी को आयरलैंड भेजकर स्टोर में नौकरी दिलवाने का विश्वास दिलाया था जिसके लिए उन्होंने 24.55 लाख रुपए ले लिए। आरोपी सतेंद्र ने पीडि़त को आयरलैंड का फर्जी वीजा बनाकर दिया और बताया कि 7 जनवरी को उनकी टिकट करा दी गई है। लेकिन 6 जनवरी को जब वह एयरपोर्ट पहुंचे तो आरोपियों ने फोन करके बताया कि उनकी टिकट कैंसिल कर दी गई है और उन्हें आगे का समय दे दिया गया। इसके बाद यह प्रक्रिया दो-तीन बार चलती रही और बार-बार उनकी टिकट कैंसिल करने की बात कही गई। इसके बाद आरोपियों ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया तो उन्होंने आयरलैंड एंबेसी में ईमेल करके चेक करवाया तो पता चला कि उनका वीजा फर्जी है और आरोपियों ने उनके साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है। पीडि़त की शिकायत के आधार पर जुलाई 2023 में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले में जांच की गई जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सतेंद्र तथा राकेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और मामले में शामिल अन्य आरोपियों की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top