फरीदाबाद, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को थाना भूपानी की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग लडक़ी के परिजनों के द्वारा 26 सितंबर को थाना भूपानी में एक शिकायती दी, जिसमें परिजनों के द्वारा बताया कि उनकी 15 वर्षीय नाबालिग लडक़ी 25 सितंबर को घर से बिना बताए निकल गई थी। जिस पर थाना भुपानी में अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए थाना भुपानी की टीम ने नाबालिक लडक़ी को भूपानी मोड़ से आरोपी रोहित के साथ तलाश किया। नाबालिक लडक़ी ने अपने ब्यान में आरोपी द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने बारे बतलाया, जिस पर मामले में पोक्सो एक्ट की धारा जोड़ी गई तथा आरोपी रोहित को गिरफ्तार किया, रोहित गांव भूपानी का रहने वाला है, जो पीडि़ता के घर आता रहता था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर