Haryana

फरीदाबाद :चार वर्ष से फरार डकैती का आरोपी गिरफ्तार

डकैती मामले में गिरफ्तार किया गया आरोपी

फरीदाबाद, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । चार वर्ष से डकैती के मामले में फरार चल रहे आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने बल्लभगढ़ बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी मिजाज गांव जैमत पुन्हाना नूंह का रहने वाला है। आरोपी, थाना सराय ख्वाजा के वर्ष 2021 के एक डकैती के मामले में वांछित था, जिसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 5 मई, 2021को सुबह पुराना पल्ला पुल बाईपास रोड के पास से एक आईसर कैंटर की चाबी, फोन, गाडी के कागजात, लाइंसेंस व पर्स में 8000/- छीन लिए तथा कैंटर को लेकर फरार हो गए। मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी मिजाज को अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने गिरफ्तार किया है आरोपी मामले में फरार चल रहा था तथा स्थान बदल बदल कर अपने आपको गिरफ्तारी से बचा रहा था, आरोपी को पुलिस पीओ बनाया गया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी खुशी उर्फ खुर्शीद, साबिर, रुक्कु और उमर को पहले ही गिरफ्तार कर कैंटर को बरामद किया जा चुका है गिरफ्तार सभी आरोपी गांव जैमत पुन्हाना नूंह के रहने वाले है। आरोपी मजदूरी का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top