Haryana

फरीदाबाद : 41 मुकदमों में नामजद आरोपी चोरी की बाइक सहित काबू

पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी

दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात व राजस्थान व उत्तरप्रदेश में दर्ज है आरोपी पर मामले

फरीदाबाद, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली, गुडग़ांव, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, राजस्थान व उत्तर प्रदेश एरिया में हत्या, लूट, चोरी, प्रिजनर एक्ट, अवैध हथियार, लड़ाई झगड़ा, पीओ इत्यादि धाराओं के 41 मुकदमों में नामजद आरोपी को अपराध शाखा एनआईटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शहाबुद्दीन उर्फ मुल्ला (45) है जो मेवात के मुंडीवास लोहिंगा कलां का रहने वाला है। मई 2024 में तावडू पुलिस ने आरोपी को चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया था। यह मोटरसाइकिल थाना सेक्टर 58 फरीदाबाद से फरवरी माह में चोरी हुई थी। आरोपी से पूछताछ पर बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल माह अप्रैल में आशिक नाम के एक व्यक्ति से 6000 में खरीदी थी। इसी दौरान तावडू पुलिस को आरोपी ने एक और मोटरसाइकिल भी बरामद कराई थी जो यह मोटरसाइकिल उसने सेक्टर 58 थाने से चोरी की थी। मेवात पुलिस द्वारा दोनों मोटरसाइकिल को जब्त करके फरीदाबाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिस पर क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम 27 जून को आरोपी को मेवात से प्रोडक्शन वारंट पर ले आई।

आरोपी को फरीदाबाद लाकर पूछताछ की गई, पूछताछ पर सामने आया कि आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का चोर है। आरोपी ने बताया कि उसने एक मोटरसाइकिल पल्ला एरिया से भी चोरी की थी। इसके बाद आरोपी को जेल में बंद करवा दिया गया जो आरोपी को पुन: प्रोडक्शन वारंट लगाकर थाना पल्ला क्षेत्र से चोरी की गई मोटरसाइकिल के मामले में दिनांक 23 जुलाई को गिरफ्तार करके चोरीशुदा मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ दिल्ली, गुडग़ांव, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, राजस्थान व उत्तर प्रदेश एरिया में हत्या, लूट, चोरी, प्रिजनर एक्ट, अवैध हथियार, लड़ाई झगड़ा, पीओ इत्यादि धाराओं के तहत 41 मुकदमे दर्ज हैं जिसमें जिला फरीदाबाद से मोटरसाइकिल चोरी के तीन मुकदमे शामिल हैं आरोपी से चोरी की तीनों मोटरसाइकिल बरामद की जा चुकी है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top