Haryana

फरीदाबाद : नशे के 160 इंजेक्शन सहित आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी

फरीदाबाद, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अपराध शाखा सेक्टर-65 पुलिस टीम ने नशे के 160 इंजेक्शन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अपराध शाखा टीम को गश्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से मिली, जिसके आधार पर उन्होंने आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू को सेक्टर 65/64 चौक बायपास रोड के पास से काबू किया है। आरोपी से मौके पर 160 पेटाजोसिन इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श नगर में नशा तस्करी की धारा में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह नशे के इंजेक्शन होडल पलवल में किसी व्यक्ति से 60 प्रति इंजेक्शन के हिसाब से खरीद कर लाया था। आरोपी नशे के इंजेक्शनों को 200-250 व 300 रुपए के हिसाब से बेच देता है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top