Haryana

फरीदाबाद : 11 किलो गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी

फरीदाबाद, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अपराध शाखा सैक्टर 30 की टीम ने नशा तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 11 किलो 910 ग्राम गांजा बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सोमवार को अपराध शाखा सैक्टर 30 की टीम गश्त पर थी, गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से गांजा तस्करी करने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सैक्टर 30 ने आरोपी जय प्रकाश गांव बैरीयाडी जिला पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी ) बिहार हाल गली न07 गांव ईस्माईलपुर थाना पल्ला फरीदाबाद को इस्माईलपुर पल्ला से गिरफ्तार किया है। आरोपी से 11 किलो 910 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जिसके संबंध में थाना पल्ला में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि वह 11किलो 910 ग्राम गांजा सोनपुर बिहार से किसी अन्जान व्यक्ति से 6000/-रु प्रति किलो में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पर पूर्व मे लङाई झगङे का एक मुकदमा उत्तर प्रदेश मे दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांङ पर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top