
फरीदाबाद, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । झूठा सप्लॉयर बन व्यवसायी के साथ ठगी करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस पांच आरोपियों को पहले ही काबू कर चुकी है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार काे जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर-16 फरीदाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि वो ए-4 साइज के पेपर सप्लाई का काम करता है। उसे पेपर सप्लाई करने के लिए पेपर की आवश्यकता थी जिस पर उसने जस्ट डायल एप में पेपर सप्लॉयर सर्च किए जहॉ से उसे ठगों का नम्बर मिला। जब उसने उस नम्बर पर बात की तो ठगों ने उसे पेपर आपूर्ति का आश्वासन दिया और अग्रिम राशि जमा करने को बोला। शिकायतकर्ता को पेपर की जरूरत थी तो उसने आठ लाख 52 हजार 650 रूपए की अग्रिम राशि ठगों के पास भेज दी। जिसके बाद शिकायतकर्ता को कोई सामान प्राप्त नही हुआ, जिस शिकायत पर थाना साइबर सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी श्रीकांत (43) वासी सांगानेर, जयपुर राजस्थान को जयपुर से गिरफ्तार किया है वह बारहवी ंपास है तथा एक प्राईवेट कम्पनी मे काम करता है और आरोपी ने ठगो को खाता उपलब्ध करवाया था तथा खाते में ठगी के एक लाख 95 हजार रूपए आए थे। पूर्व में आरोपी दुर्गश (31), आर्यन (19), रजत (25), अनिल (28), मुकेश (28) वासी जयपुर राजस्थान को जयपुर से गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी को गुुरुवार अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
