फरीदाबाद, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । अपहरण व हत्या के मामले में चार साल से फरार चल रहे आरोपी को थाना बीपीटीपी की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने साेमवार काे बताया कि गिरफ्तार आरोपी गिननाम वासी गांव अलीपुर बुजुर्ग जिला सम्भल उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस टीम ने आरोपी को गांव अलीपुर बुजुर्ग से गिरफ्तार किया है। इस मामले में चार आरोपी वीरपाल, रमेश, राम बहादुर और बुला को वर्ष 2020 में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होनें मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020 में थाना बीपीटीपी में वीरेन्द्र वासी गांव नगरिया नादिर शाह जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश की शिकायत पर उसकी पत्नी गीता का परिवारजन (गीता के) द्वारा 16 मई 2019 को अपहरण करने पर संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया था। गीता के परिवारजन द्वारा अपहरण के उपरांत गीता की हत्या कर दी गई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस द्वारा आरोपी वीरपाल (मृतक लडकी गीता पिता), रमेश, राम बहादुर व बुला को वर्ष 2020 में ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियो की पूछताछ में गिननाम का गीता की हत्या करने में शामिल होना पाया गया। आरोपी गिननाम पिछले 4 वर्ष से अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। जिसको थाना बीपीटीपी की टीम के द्वारा गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके जेल भेजा गया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर