Haryana

फरीदाबाद : पांच पीढिय़ों को साथ रखने वाली 102 वर्षीय रमन देवी का निधन

स्वर्गीय रमन देवी का फाइल फोटो

फरीदाबाद, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । गांव नचौली के समाजसेवी चौधरी बुध सिंह सरपंच की माता रमन देवी का 102 वर्ष की आयु में निधन हो गया। स्व. रमन देवी जब तक जिंदा रही, उन्होंने पांच पीढिय़ां को साथ रखा और स्वस्थ जिंदगी अपनाते हुए अपने जीवन का शतक पूरा किया। वह अपने पीछे 125 से 130 सदस्यों का परिवार छोडक़र गई है, परिवार की सबसे वरिष्ठ सदस्य दादी मां के निधन पर हालांकि परिवार दुखी है परंतु पुत्र चौधरी बुध सिंह नागर पुत्र सीनियर एडवोकेट सुनील नागर कॉपरेटिव मेम्बर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का कहना है कि उनकी मां रमन देवी 102 वर्ष तक जीवित रही ,स्वस्थ रही और परिवार के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत बनी रही। उल्लेखनीय है कि आजकल हम ऐसी दुनिया में जीने को मजबूर हैं जहां खाद्य पदार्थ ही नहीं जलवायु भी जीवन के अनुकूल नहीं है, समाज का एक बड़ा वर्ग खराब दिनचर्या के चलते गंभीर बीमारियों से जूझ रहा है। ऐसे में 60 -70 वर्ष की उम्र तक पहुंचना ही अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, स्वस्थ जीवन शैली अपना कर किस तरीके से 100 साल तक स्वस्थ जीवन व्यतीत किया जा सकता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है फरीदाबाद के एक गांव नचौली की 102 वर्षीय महिला स्वर्गीय रमन देवी ने पेश किया, जिनका 102 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top