नवादा, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिले का सबसे जांबाज तथा माफियाओं पर कार्रवाई में अव्वल थानेदार अजय कुमार के स्थानांतरण के बाद विदाई सह सम्मान समारोह में उमड़े नागरिकों तथा बुद्धिजीवियों की भीड़ ने माफियाओं के मुंह पर करारा तमाचा जड़ दिया है। जिन्होंने अपराध के सहारे कमाई रुपए से सट्टा संपोषित राजनेताओं को प्रभावित कर उन्हें कार्रवाई से बचने के लिए स्थानांतरण कराया ।
गुरुवार को पकरीबरमा थाना परिसर में आयोजित भव्य समारोह में सैकड़ो नागरिकों तथा बुद्धिजीवियों ,व्यवसायियों ने अजय कुमार को सिंघम थानेदार की पदवी से सम्मानित कर फूल मालाओं से लाद दिया। थानेदार अजय कुमार ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर नागरिकों के प्यार सम्मान को नहीं भूल सकते ।उन्होंने कहा कि स्थानांतरण एक प्रक्रिया है ।जिसके तहत हम लोग सरकार के निर्देश पर सेवा देते हैं। उन्होंने कहा कि समय से बड़ा कुछ भी नहीं होता। सच्चाई है कि अजय कुमार बालू तथा दारू माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर हड़काम मजा रखा था ।
माफियाओं ने सत्ता संपोषित राजनेताओं को प्रभावित कर नवादा के एसपी अभिनव धीमान पर करारा दबाव बनाया। अंततः राजनेताओं के दबाव में आकर अभिनव धीमान को पकरी बरमा के थानेदार अजय कुमार को पुलिस केंद्र स्थानांतरित कर देना पड़ा। इस घटना के बाद नवादा के पुलिस कर्मियों में भी रोष है। कई थानेदारों ने तो यहां तक कहा कि अगर माफियाओं के रहनुमाओं की मर्जी पर ही व्यवस्था चलना है तो निश्चित तौर पर अपराध नियंत्रण मुश्किल होगा।
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर दारू – बालू के माफियाओं के पास राजनीति के ऊंचे रसूक हैं। अगर हमारे उच्च अधिकारी भी रसूखदारों से झुक कर काम करेंगे तो, जमीनी स्तर पर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई मुश्किल होगी। अजय कुमार के फूल माला लदे वाहनों में बैठाकर बुद्धिजीवियों ने वाहनों को धक्का देकर उन्हें विदा किया ।जो एक रोमांचक दृश्य बन चुका था।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन