
अररिया, 03 मार्च (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा द्वारा पेश तीन लाख सत्तर हजार करोड़ रुपये के बजट को ऐतिहासिक बजट करार दिया।
फारबिसगंज विधायक ने बजट को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वित्त मंत्री की दूरदर्शी सोच और जनकल्याण के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला बताया।उन्होंने कहा कि बजट-2025 राज्य के विकास, सामाजिक न्याय और आर्थिक सशक्तिकरण का सशक्त आधार है। यह समाज के हर वर्ग गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करेगा।उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि यह बजट बिहार को एक नए युग की ओर ले जाएगा,जहां विकास और समृद्धि हर व्यक्ति तक पहुंचेगी।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
