ENTERTAINMENT

मौनी रॉय का बदला चेहरा देख फैंस ने किया ट्रोल

मौनी रॉय - फोटो सोर्स ऑनलाइन

आजकल सुंदर दिखने के लिए विभिन्न उपचार और सर्जरी का सहारा लिया जाता है। इसमें अभिनेता बोटॉक्स और सर्जरी करवाते नजर आ रहे हैं। अक्सर ये सर्जरी उन्हें खूबसूरत की बजाय अजीब बना देती है और वे ट्रोलर्स का निशाना बन जाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ अभिनेत्री मौनी रॉय के साथ। एक्ट्रेस मौनी रॉय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस ने दोबारा सर्जरी करवाई है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मौनी का वीडियो वायरल

मौनी रॉय ने इंडस्ट्री में नामी हस्तियों के बीच अपनी खास जगह बनाई है। टेलीविजन इंडस्ट्री से आने के बाद बॉलीवुड में करियर बनाना आसान नहीं है। इसके अलावा मौनी अपने आउटफिट्स और स्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। अब उनके इंस्टाग्राम पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें मौनी वन पीस में नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उनका लुक काफी बदला हुआ नजर आ रहा है। कुछ लोगों को उनका यह अंदाज पसंद आया तो वहीं कुछ ने सवाल उठाया कि क्या मौनी ने दोबारा सर्जरी करवाई है।

एक यूजर ने वीडियो पर टिप्पणी की, ‘सर्जरी की दुकान।’ पूरा चेहरा डिजाइन किया गया है, जैसे बच्चे चित्र बनाते हैं, डॉक्टर ने भी कुछ कलात्मक काम किया है। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘चेहरा फिर बदल गया।’ एक अन्य यूजर ने लिखा-‘सर्जरी और इंतजार के बाद मैं उन्हें पहचान भी नहीं पा रहा हूं।’ ऐसे कमेंट किये गए हैं।

मौनी रॉय फिल्म भूतनी में नजर आएंगी। इस फिल्म में संजय दत्त, सनी सिंह, पलक तिवारी और निक भी नजर आएंगे। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जो 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से की थी। इसके बाद वह कई अन्य धारावाहिकों में नजर आईं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता एकता कपूर के शो नागिन से मिली।

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top