झज्जर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर तैराक प्रदीप कादयान ने एक बार फिर से झज्जर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने नेशनल मास्टर्स तैराकी प्रतियोगिता में एक स्वर्ण और तीन रजत पदक समेत कुल चार पदक हासिल किए हैं। यह प्रतियोगिता 10 से 12 नवम्बर तक मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित की गई थी। पदक विजेता खिलाडी ने गुरुवार को बेरी में रह रहे अपने साथी खेल प्रेमियों को फोन कर पदक जीतने की जानकारी दी।
मूल रूप से बेरी के रहने वाले इंस्पेक्टर प्रदीप कादयान फिलहाल एनडीआरएफ विजयवाडा में सेवाएं दे रहे हैं। उनकी उपलब्धि पर गांव और जिले के खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर की है। तैराकी कोच और उनके छोटे भाई संदीप कादयान ने बताया कि प्रदीप ने 400 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी में 5 मिनट 46 सेकन्ड और 34 माइक्रो सेकन्डस की बेहतर टाइमिंग के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया है। वहीं 50 मीटर बटरफ्लाई में 32 सेकन्ड और 81 माइक्रो सेकन्डस के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया हैै। 100 मीटर बटरफ्लाई में प्रदीप ने 1 मिनट 18 सेकन्डस और 73 माइक्रो सेकन्डस के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया। 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में 2 मिनट 59 सेकन्डस और 50 माइक्रो सेकन्डस के समय के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया।
इससे पहले 27 अक्टूबर 2024 को गोवा में आयोजित वर्ल्ड आयरनमैन चैम्पियनशिप में एनडीआरएफ की तरफ से भाग लेते हुए प्रदीप कादयान ने सिल्वर मेडल भी हासिल किया था। प्रदीप कादयान स्कूल के समय से ही राष्ट्रीय स्तर के तैराक रहे हैं। तैराकी के बलबूते की उनका सीआरपीएफ में चयन हुआ । सीआरपीएफ की तरफ से खेलते हुए प्रदीप ने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज