West Bengal

तामिलनाडु में ‘फेंगल’ चक्रवात, बंगाल में भी हो रही बारिश

कोलकाता, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

तामिलनाडु और पुदुचेरी के तटीय क्षेत्रों पर चक्रवात ‘फेंगल’ शनिवार शाम को दस्तक देगा। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने गहरे निम्न दबाव से शुक्रवार को इस चक्रवात का निर्माण हुआ। इसके चलते तमिलनाडु और पुदुचेरी में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल के भी समुद्र तटीय जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला शनिवार सुबह से शुरू हो गया है।

चक्रवात के कारण तटीय इलाकों में 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो 90 किमी प्रति घंटे तक जा सकती हैं। तामिलनाडु सरकार ने एहतियात के तौर पर स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद कर दिए हैं। विभिन्न क्षेत्रों में दो हजार से अधिक राहत शिविर खोले गए हैं और 400 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। पश्चिम बंगाल सरकार भी विशेष तौर पर सतर्कता बरत रही है। हालांकि, मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवात का असर पश्चिम बंगाल पर बहुत अधिक नहीं होगा।

चक्रवात का पश्चिम बंगाल पर प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन इसका अप्रत्यक्ष असर महसूस किया जा रहा है। दक्षिण बंगाल के जिलों में तापमान बढ़ गया है और शुक्रवार से आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार और रविवार को कोलकाता समेत दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर और अन्य तटीय इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top