Uttrakhand

निशांत स्कूल के नाम रहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित फैंसी ड्रेस और दही हांडी फोड़ प्रतियोगिताएं

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में श्रीकृष्ण-राधा व सुदामा का वेश धारण किये बच्चे।
नैनीताल में दही हांडी तोड़ता एक गोविंदा बना बालक।

नैनीताल, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । नैनीताल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व ‘यो पहाड़ फाउंडेशन’ के तत्वावधान में एक विशेष कार्यक्रम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित फैंसी ड्रेस और दही हांडी फोड़ प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय शहीद सैनिक विद्यालय यानी निशांत स्कूल विजेता बना।

मल्लीताल चाट पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य और कुमाउनी यूट्यूबर पवन पहाड़ी ने किया। कार्यक्रम में कृष्ण-राधा का वेश धारण किये तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 150 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भावनी गार्गी ने पहला, भारती जोशी ने दूसरा और अलाइना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इसके उपरांत आयोजित दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल, निशांत स्कूल, डीएसबी के एनसीसी विंग और नैनीताल ताइंक्वांडो क्लब की टीमों ने भाग लिया। इसमें भी निशांत स्कूल ने बाजी मारी। विजेता टीम को संस्था की ओर से 5100 रुपये का नगद पुरस्कार और पदक प्रदान किए गए। इस अवसर पर संतोख बिष्ट, सागर सोनकर, दीपक पुल्स, अर्जुन, शिबा बिष्ट, गणेश मर्तोलिया, दीपक थापा, लोकेश बिष्ट सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

इसके अलावा मुख्यालय में पुलिस विभाग की ओर से भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शाम 7 बजे से विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस दौरान पुलिस लाइन में विभिन्न पुलिस थानों की ओर से श्रीकृष्ण की झांकियां प्रदर्शित की जा रही है। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम रात्रि 12 बजे तक चलेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top