WORLD

मशहूर हॉलीवुड अभिनेता जीन हैकमैन पत्नी के साथ घर में मृत मिले

जीन हैकमैन और बेट्सी अराकावा। फोटो-फाइल

सांता फे (न्यू मेक्सिको), 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । हॉलीवुड अभिनेता जीन हैकमैन और उनकी पत्नी बेटसी अरकावा न्यू मैक्सिको की राजधानी सांता फे स्थित अपने घर पर मृत पाए गए हैं। सांता फे काउंटी पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।

पुलिस का कहना है कि बुधवार दोपहर जीन हैकमैन (95), बेट्सी अराकावा (63) और उनके पालतू डॉग के शव उनके घर से मिले हैं। सांता फे काउंटी के शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता डेनिस वोमैक-एविला के मुताबिक अभिनेता और उनकी पत्नी के मौत के कारणों का अबतक पता नहीं चला है।

दो बार के ऑस्कर विजेता हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जीन हैकमैन अपनी पत्नी बेट्सी अराकावा के साथ सांता फे में रहते थे। हैकमैन की मशहूर फिल्मों में द फ्रेंच कनेक्शन, बोनी एंड क्लाइड और द रॉयल टेनेनबॉम्स प्रमुख हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top