गुवाहाटी, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रसिद्ध अभिनेत्री ज्ञानदा काकती का बुधवार की रात शिलांग के बेथानी अस्पताल में 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
ज्ञानदा काकती ने ‘पारघाट’ फिल्म के जरिए असमिया सिनेमा में कदम रखा था। उन्होंने लोकप्रिय फिल्मों जैसे ‘पियली फूकन’, ‘सरापात’, ‘लखिमी’ और ‘रंगा पुलिस’ में अपनी अदाकारी से विशेष पहचान बनाई।
1932 में शिलांग में जन्मी ज्ञानदा काकती को 2002 में असम सरकार ने ‘बिष्णुराभा सम्मान’ से सम्मानित किया था। उनके निधन से असमिया कला और फिल्म जगत को गहरी क्षति हुई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश