CRIME

झोलाछाप के अवैध अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

कुंदरकी के ग्राम इमरतपुर सिरसी निवासी मजदूर राहुल सैनी की पत्नी पूजा का फाइल फोटो

मुरादाबाद, 9 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जिले के थाना कुंदरकी क्षेत्र में झोलाछाप के अस्पताल में डिलीवरी के दौरान 13 घंटे में जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों के हंगामे के बाद झोलाछाप और कर्मचारी भाग निकले। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक ने अस्पताल को सील कर दिया।

कुंदरकी के ग्राम इमरतपुर सिरसी निवासी मजदूर राहुल सैनी की पत्नी पूजा (22 वर्ष) गर्भवती थी। शनिवार रात्रि में वह अपनी पत्नी को दवाई दिलाने के लिए कुंदरकी थाना क्षेत्र के मोहल्ला नूरुल्ला स्थित अलशिफा अस्पताल में आया था। तभी महिला झोलाछाप ने उसकी पत्नी को भर्ती कर लिया। बताया कि डिलीवरी का समय हो गया। इसके बाद रात्रि 11 बजे के लगभग डिलीवरी करा दी जिसमें उसके नवजात शिशु की मौत हो गई। कुछ घंटे के बाद उसकी पत्नी की हालत बिगड़ गई। रविवार दोपहर 12 बजे के लगभग पूजा ने भी दम तोड़ दिया। मां बेटे की मौत होने पर पीड़ित परिजनों मेंं कोहराम मचा गया। वहीं पीड़ित परिजनों ने झोलाछाप पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई और मां बेटे के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए।

पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि मृतक महिला पूजा के पति राहुल सैनी ने मामले में थाना कुंदरकी पुलिस को अलशिफा अस्पताल के झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ तहरीर दे दी है। वहीं कुंदरकी सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ सौरभ बरतरिया, डॉक्टर नवल किशोर और वार्ड बॉय अमित शुक्ला आदि की स्वास्थ्य टीम ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित अलशिफा अस्पताल को सील कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top