Haryana

यमुनानगर: युवक की मौत पर पूर्व महापौर की इमारत के सामने परिजन का हंगामा

इमारत के बाहर हंगामा करते परिजन

-इमारत के ऊपर वेल्डिंग का काम कर था शुभम-पुलिस ने परिजन के बयान पर किया केस दर्ज

यमुनानगर, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । यमुनानगर शहर के मॉडल टाउन क्षेत्र में एक इमारत पर वेल्डिंग का काम कर रहे युवक की गिरने से इलाज के दौरान मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराने और संस्कार करने के बाद परिजन और रिश्तेदाारों ने इमारत के सामने बैठकर हंगामा कर दिया और ठेकदार सहित इमारत मालिक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। यह इमारत पूर्व महापौर मदन चौहान की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान शुभम (26) निवासी महादेव कालोनी यमुनानगर के रूप में हुई।

शनिवार को मृतक की बहन शिल्पा और चचेरे भाई मुकेश ने आरोप लगाया कि शुभम की मौत सुरक्षा बेल्ट और अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध न कराने के चलते ठेकेदार की लापरवाही की वजह से हुई है। कल शाम को घर वालों को झूठ बोला गया और परिजन को मामूली चोट लगने की बात कही गई। जब परिजन निजी अस्पताल में परिजन पहुंचे तो शुभम की मौत का डॉक्टरों से पता चला। जबकि डॉक्टरों ने बताया कि शुभम की मौत की जानकारी ठेकदार संजय बक्शी को दे दी गई थी। जबकि वह मौके से फरार था। परिजन ने आरोप लगाया कि इसके लिए इमारत के मालिक पूर्व महापौर मदन चौहान और ठेकेदार संजय बक्शी की गिरफ्तारी की जाए और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए। परिजन ने बताया कि शुभम के पिता की मौत हो चुकी है और वह अकेला ही कमाने वाला था। उसकी छोटी बहन अविवाहित है।

वहीं शहर यमुनानगर के जांच अधिकारी शमशेर सिंह का कहना है कि परिजन के बयान पर शुक्रवार को केस दर्ज किया गया है। शव का आज पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया और जल्द ही ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर को शुभम पूर्व महापौर मदन चौहान की मॉडल टाऊन स्थित इमारत में लिफ्ट लगाने के लिए ऊपर वेल्डिंग का काम कर रहा था। जो गिरने से घायल हो गया था। जिसकी इलाज के दौरान शाम को मृत्यु हो गई थी।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top