Jharkhand

कुंभ मेले में गया परिवार, चोरों ने तोड़ दिया घर का ताला

बिखरा पड़ा सामान
घर में बिखरा पड़ा सामान

रामगढ़, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर के मुर्रामकला में कुंभ मेले में गए एक परिवार के घर को चोरों ने निशाना बनाया। घर का ताला तोड़कर अलमारी से लाखों रुपए के जेवर, नगद और जमीन के दस्तावेज चोरी कर ले गए। इस मामले में घर के मालिक मिथिलेश कुमार के भाई दामोदर महतो ने बुधवार को रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दामोदर महतो ने पुलिस को बताया कि उनका भाई मिथिलेश कुमार अपने परिवार के साथ कुंभ मेले में गया हुआ था। 11 फरवरी की रात दो चोर उस घर में घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ले गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी 80 वर्षीया मां सालखो देवी ने दोनों चोरों को भागते हुए भी देखा।

दामोदर महतो ने पुलिस को बताया कि देर रात जब टूटने फूटने की आवाज आई तो उनकी मां सालखो देवी ने दो चोरों को भागते हुए देखा। उन्होंने शोर मचाया तो कई लोग वहां जुट गए। घर के अंदर जब लोगों ने प्रवेश किया तो देखा की मुख्य द्वार का कुंडी टूटा हुआ है और बेडरूम में अलमीरा भी खुला हुआ है। बाद में जब मिथिलेश कुमार से फोन पर बात हुई तो पता चला कि सोने और चांदी के जेवर के साथ-साथ 15 हजार नगद और जमीन के मूल दस्तावेज चोरी हो गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top