Haryana

जींद के घर में गिरी आसमानी बिजली, बाल-बाल बचा परिवार

मकान का वह हिस्सा जहां पर बिजली गिरी।

जींद, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सफीदों नगर के वार्ड नंबर 7 स्थित एक मकान की छत पर शुक्रवार देर अचानक बिजली गिर गई। इस घटना में मकान में रह रहा परिवार व पशुधन बाल-बाल बच गया। हालांकि मकान में कुछ की छत पर दरार आ गई तथा घर की बिजली की फिटिंग व इंनवर्टर जलकर राख हो गया। शनिवार को पूरा दिन घर पर बिजली गिरी देखने आने वालों का तांता लगा रहा। वार्ड नंबर 7 निवासी मकान के मालिक राजेश कुमार ने बताया कि रात को मौसम काफी खराब था और परिवार मकान में सो रहा था और मकान के अंदर 5 पशु बंधे हुए थे।

रात करीब 12 अचानक से तेज आवाज के साथ मकान के ऊपर कुछ गिरा व तेज रोशनी हुई। तेज आवाज व रोशनी की कारण पूरा परिवार घबरा गया। उसके बाद छत से पत्थर टूटकर नीचे गिरा। परिवार के लोग एकदम से उठे और बाहर आए तो पाया कि मकान पर बिजली गिरी हुई थी। जिसके कारण मकान की छत का पत्थर टूटकर गिर गया और घर की फिटिंग व इंनवर्टर-बैटरी जलकर राख हो गई। जिसके कारण घर की लाईट गुल हो गई। इस घटना में उनका परिवार बाल-बाल बचा है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top