Jammu & Kashmir

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को परिजनों ने यौन उत्पीड़न और हत्या बताया, संस्थान के प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने की उठी मांग

Family members termed the death under suspicious circumstances as sexual harassment and murder, demand raised to arrest the principal of the institute

कठुआ 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । बसोहली में स्थित शिक्षण संस्थान में गत दोनों 15 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग चड़वाल को करीब 5 घंटे तक जाम कर शिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने की मांग की।

परिजनों ने यौन उत्पीड़न और हत्या के आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग चडवाल को करीब 5 घंटे जाम कर शिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल को जल्द गिरफ्तार करने के साथ-साथ इस पूरे मामले की जांच सीबीआई द्वारा करवाने की मांग रखी। गौरतलब हो कि बसोहली में स्थित चूड़ामणि शिक्षण संस्थान के गत दिनों 15 वर्षीय छात्र किशोर की संदीप परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी इसके बाद उसके शव को जीएमसी कठुआ लाया गया जहां पर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। वहीं 09 दिन बीत जाने के बाद सोमवार को चडवाल के स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को करीब 5 घंटे तक बंद रखा और इस मामले में पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी जांच नहीं करने के आरोप लगाए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि 09 बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने शिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल को गिरफ्तार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न के साथ-साथ उसकी हत्या की गई है। उन्होंने पुलिस पर इस मामले को रफा दफा करने के आरोप लगाए हैं। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खूब समझाया लेकिन प्रदर्शनकारी डटे रहे। करीब 5 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहा इसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ लंबी-लंबी गाड़ियों की कतारे लग गई। प्रदर्शनकारियों ने इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की ताकि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top