CRIME

दो दिन से लापता युवक का शव नाले में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

नरायनपुर के सहसपुरा गांव के सामने रेलवे लाईन के बीच इसी स्थान पर मिला युवक का शव।

मीरजापुर, 5 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । अदलहाट थाना क्षेत्र के ग्राम काशीपुर के आयुष गुप्ता (26) का शव बुधवार सुबह सहसपुरा गांव के पास रेलवे लाइन के बीच नवनिर्मित नाले में झाड़ियों के बीच मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। दो दिन से लापता युवक की मौत को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नरायनपुर चौकी इंचार्ज जयदीप सिंह ने बताया कि शव पुराना लग रहा है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतक का कुछ दिन पहले रेलवे मजदूरों से किसी बात पर विवाद हुआ था। गांव के संतोष नामक व्यक्ति ने उस समय विवाद शांत करा दिया था लेकिन अब पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है।

परिजन के मुताबिक, आयुष का जन्मदिन 3 जनवरी को था। इसी सिलसिले में वह वाराणसी गया था, जहां उसने गंगा स्नान और बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। 3 फरवरी की रात करीब 8 बजे वह घर लौटा। परिवार को प्रसाद खिलाया और फिर नाश्ता करने के लिए बाहर निकला लेकिन वापस नहीं आया। परिवार ने काफी तलाश की। कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह उनका शव रेलवे ट्रैक के पास मिला।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top