Uttar Pradesh

गलत इलाज से युवक की मौत , परिजनों ने जाम किया सड़क

अस्पताल

कानपुर देहात, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । जनपद के रूरा थानाक्षेत्र में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती युवक की हालत बिगड़ गई और कानपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गलत इलाज का आरोप लगाकर सड़क जाम कर दिया और अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

रुरा थानाक्षेत्र में साईं नाथम अस्पताल में मुकेश शर्मा का इलाज पेट दर्द के चलते शुरू हुआ। परिजनों का आरोप है कि इलाज के नाम पर अस्पताल सिर्फ खानापूर्ति कर रहा था। शनिवार सुबह जब मुकेश की हालत बिगड़ गई तो अस्पताल वालों ने उन्हें डिस्चार्ज समय पर नहीं किया जिससे काफी देर हो जाने पर जब मुकेश को कानपुर ले जाया जा रहा था तो रास्ते मे उनकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और अस्पताल पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया। बवाल बढ़ता देख कई थानों की फोर्स समेत एएसपी, एसडीएम, डीएसपी समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए।

स्वास्थ विभाग के अफ़सरों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। अपर मुख्य चिकत्सा अधिकारी एसएल वर्मा ने बताया कि सभी जांच ले ली गई हैं। मृतक के पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल का बीते 11 वर्षों से पंजीकरण है।

(Udaipur Kiran) / अवनीश अवस्थी

Most Popular

To Top