CRIME

दो दिनों से लापता मजदूर का कुएं में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

महाराजपुर थाना की फाइल फोटो

कानपुर, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । महाराजपुर थाना क्षेत्र के आलूखेड़ा गांव में एक कुएं से 35 वर्षीय मजदूर का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान राधेलाल के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

मृतक के परिजनों ने बताया कि राधेलाल गुरुवार को काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। वह गांव में रहने वाले ठेकेदार नीरज के साथ मजदूरी करता था। शुक्रवार की देर रात परिजनों को सूचना मिली कि ठेकेदार के घर के पीछे बने कुएं में कोई शव तैरता हुआ दिखाई दिया है। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। परिजनों का आरोप है कि राधेलाल की हत्या की गई है।

महाराजपुर थाना प्रभारी ने संजय कुमार पांडेय बताया कि परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top