Uttar Pradesh

आईटीबीपी जवान की शहादत पर परिवार को मिला आर्थिक सहयोग

Check pradan karte DM

बांदा, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । वर्ष 2023 में शहीद हुए आईटीबीटी के जवान त्रिमोहन सिंह की पत्नी को जिला अधिकारी नगेंद्र प्रताप ने सोमवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया हैं।

चिल्ला थाना क्षेत्र के अतरहट गांव निवासी स्वर्गीय त्रिमोहन सिंह (45) ने अपने कर्तव्य पालन के दौरान प्राणों की आहुति दी। त्रिमोहन सिंह, जो आईटीबीपी (भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस) में तैनात थे, घटना के समय पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) में कार्यरत थे। बीते 29 अक्टूबर 2023 को दोपहर करीब दो बजे, वे अपने साथियों के साथ नीलम घाटी में ड्यूटी पर थे। इस दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गहरी खाई में जा गिरे। साथ ड्यूटी कर रहे जवान जब तक खाई में पहुंचकर उन्हें सहायता पहुंचा पाते, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

त्रिमोहन सिंह की शहादत को सलाम करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की। विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, सांप्रदायिकता नियंत्रण प्रकोष्ठ, गृह विभाग, लखनऊ के निर्देशानुसार स्वर्गीय त्रिमोहन सिंह की पत्नी पूनम सिंह को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया। यह सहायता 32वीं वाहिनी से 14वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में उनकी तैनाती के दौरान शहीद होने के फलस्वरूप दी गई।

जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप सिंह ने स्वर्गीय त्रिमोहन सिंह की पत्नी को चेक प्रदान करते हुए उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि यह धनराशि उनके परिवार के लिए भविष्य संवारने का माध्यम बनेगी। उन्होंने पूनम सिंह को सलाह दी कि इस धनराशि का सदुपयोग बच्चों की शिक्षा और परिवार के भरण-पोषण के लिए किया जाए, ताकि परिवार का भविष्य उज्जवल हो सके।

त्रिमोहन सिंह का परिवार इस दुखद घटना से गहरे शोक में है। उनकी शहादत ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्व और दुःख दोनों की अनुभूति दी है। उनके बलिदान को याद करते हुए यह आर्थिक सहायता उनके परिवार को सहारा प्रदान करेगी। उनके जीवन में स्थिरता लाने का प्रयास करेगी। प्रशासन की इस पहल को सराहा जा रहा है, जिससे शहीदों के परिवारों को मदद और सम्मान प्राप्त हो सके।

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top