Uttar Pradesh

लखनऊ : मुख्यमंत्री आवास के पास ​परिवार ने आत्मदाह का प्रयास किया

पीड़ित परिवार की फाेटाे

-पेट्रोल डालकर आवास के पास पहुंचा था परिवार, पुलिस ने पानी डाला

लखनऊ, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । लखनऊ में काली मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास के पास लामार्ट चौराहे पर शुक्रवार को उस समय अफरा—तफरी मच गई, जब​ परिवार के साथ पेट्रोल डालकर पहुंचे युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने पानी डाला ताकि उसे बचाया जा सके। पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

पीड़ित युवक राजन मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वह मूलरूप से प्रतापगढ़ जिले में राजनीगंज फटनपुर सुरवा मिश्रपुर की रहने वाले हैं। उनका आरोप है कि गांव के शारदा प्रसाद, हरिशंकर, प्रेमनारायण समेत कई लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी मदद मांगी, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही हैं। थाना, जिला प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगाकर थक चुके हैं, इसलिए आज वह अपने परिवार संग आत्मदाह के लिए यहां पहुंचे थे। परिवार में पत्नी रेखा, दो बेटियां थी।

गौतमपल्ली थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास के पास एक परिवार द्वारा आत्मदाह का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार से जानकारी लेकर जिले के संबंधित थाना को सूचित कर दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top