Uttar Pradesh

नशा से परिवार एवं समाज का हो रहा पतन : डॉ. राजीव

एनएसएस का मुख्य उद्देश्य जनसाधारण को नशे के दुष्प्रभाव

कानपुर, 09 मार्च (Udaipur Kiran) । चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई एक द्वारा गांव बरसाईतपुर में क्षेत्रीय पार्षद राम विलास निषाद के नेतृत्व में सामाजिक कुरीतियों पर रैली के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह जानकारी रविवार को कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव ने दी।

कार्यक्रम के आयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य जनसाधारण को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागृत करना है, ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़कर अपना योगदान दे सके। उन्होंने गली चौराहों पर जनसंपर्क करते हुए बताया कि नशा मुक्त भारत के लिए सभी को एक जुट होकर प्रयास करना होगा तथा एक स्वस्थ जीवन शैली विकसित करनी होगी। नशे से परिवार एवं समाज पतन की तरफ चले जाते हैं तथा नशा युवा समाज पर बोझ बन जाता है जिससे समाज की प्रगति बाधित होती है। जागरूकता कार्यक्रम में इकाई एक के लगभग 60 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर पार्षद राम विलास निषाद द्वारा महिलाओं, युवाओं एवं ग्रामीणों को घर-घर संपर्क के माध्यम से संबोधित करते हुए बताया कि दहेज लेना एवं देना, दोनों अपराध हैं तथा दोनों ही समाज में फैली व्यापक कुरीति है जिससे दूर रहना समाज के हित में है। उन्होंने कहा कि समय बदल चुका है इसलिए लड़का लड़की, दोनों एक समान है तथा लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top