
जौनपुर, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । नगर कोतवाली थाना अंतर्गत नईगंज स्थित टियूलिप हार्ट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक मरीज की मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
फूलपुर के प्यारेलाल सरोज की तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर उत्पल कुमार शर्मा के इलाज से मरीज की हालत में सुधार हुआ। डॉक्टर ने बताया कि मरीज ठीक हो गया है। चार जांच के लिए परिजनों से 13,000 रुपये जमा करवाए गए। इसके बाद डॉक्टर ने अपने चैंबर में मरीज को एक इंजेक्शन लगाया। आरोप है कि इंजेक्शन लगाने से मरीज के सीने में छेद हो गया और काफी खून निकला। 25 मार्च को शाम 6 बजे मरीज की मौत हो गई।
मृतक के बेटे सुभाष सरोज ने बुधवार को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि जब परिजनों ने डॉक्टर से सवाल किया तो उन्होंने डांट कर भगा दिया और गालियां दीं। परिजनों के पास सीने में लगे इंजेक्शन और खून निकलने की तस्वीरें हैं। परिवार ने डॉक्टर उत्पल कुमार शर्मा की जांच के लिए कमेटी गठित करने और पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी कराने की मांग की है। मृतक की पत्नी रौता देवी भी न्याय की गुहार लगा रही हैं। वही इस मामले में कोतवाल मिथलेश कुमार मिश्र का कहना है कि अभी इसके बारे में उनको कोई जानकारी नहीं मिली है यदि परिजन तहरीर देते हैं तो उचित कार्यवाही की जायेगी।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
